Revenue Terminology in (Property) Jamabandi in India ( भू राजस्व शब्दावली)

  • 3 days ago
  • 0
Revenue Terminology in (Property) Jamabandi in India

S.Noशब्दावली (Terms)                               विवरण (Description)
1आबादी देह/अबादी भूमि/आबादी गांवगॉंव का बसा हुआ क्षेत्र । (अबादी’ शब्द का अर्थ है बस्ती और देह का अर्थ है क्षेत्र या स्थान)
2अव्वल, दोयम, सोयमकिसी ज़मीन को बार बार गिरवी रखना
3आबीनहर या कुँए के अतिरिक्त अन्य साधनों से सिंचित भूमि।
4एकड़भूमि माप की इकाई
5आड रहनबिना कब्जे के गिरवी रखा हुआ।
6बदस्तूरजैसा था या रहता है बैसा ही
7बाहुकम अदालतन्यायालय के आदेश से
8बैयहकशुफाभूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार देना
9बरानी वर्षा पर निर्भर भूमि ।
10बंजरबिना जोती गई भूमि
11बंजर जदीदचार फसलों तक खाली भूमि ।
12बंजर कदीमआठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
13बहिस्सा बराबरबराबर विभाजित
14बैयजमीन बेचने वाला
15बटाई फसल का हिस्सा/ अंश।
16बंदोबस्त 
17नहरीनहर के पानी से सिंचित भूमि ।
18चाहीकुएं द्वारा सिंचित भूमि ।
19चाही नहरीनहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि ।
20चाही मुस्तारखरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
21चक तशखीशयह शब्द व्यापक अर्थ में भूमि वर्गीकरण को दर्शाता है।
22पार्वतीगांव पहाड़ी क्षेत्र में आता है।
23चंगरगांव की  सिंचाई पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है।
24चकौतानकद में भू-राजस्व (लगान)।
25ढोलीब्राह्मण को मृत्युशय्या पर दिया गया उपहार या जमीन का एक छोटा टुकड़ा
26देहिन्दाभूमि उपहार देने वाला.
27कास्तखेती
28गैर मुमकिनकास्त के अयोग्य भूमि ।
29दो फसलीऐसी भूमि जिस पर साल में दो फसलें उगाई  जाती हैं |
30मौजा   ग्राम   (गांव या कस्बे का पूरा ज्योग्राफिकल क्षेत्र और मौजा में गाँव वाले हिस्सों की कृषि भूमि, जंगल और बंजर भूमि भी शामिल हो सकती है
31महाल  ग्राम
32मौजा बेचिरागबिना आबादी का गॉंव ।
33हदबस्तगॉंव का नम्बर या तहसील के गांव की क्रम संख्या।
34शजराएक गांव का  पूरा नक्शा  जो सभी खेतों को उनके खसरा नंबर और गांव की  सीमाओं के साथ दिखाता है।
35शजरा किस्तवारटरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
36शजरा पर्चाकपडे  पर बना खेतों का नक्शा ।
37शजरा नसबभूमिदारों की वंशावली -पहले ज़मीन किसके नाम थी और उसके बाद किस को गयी ।
38अक्स शजराशजरे की नकल (प्रति)
39जमाबन्दी /फर्दभूमि  मालिक  और उसकी खेती के अधिकारों की पुस्तक ।
40फर्द बदरराजस्व अभिलेखों में गलती को सही करने के लिए।
41ततीमाखेत का बांटा गया भाग  
42इन्तकाल    मलकियत की तबदीली का आदेश ।
43कास्तकारभूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
44रकबा  खेत का क्षेत्रफल
45किस्म जमीनभूमि की किस्म
46खेवट नं.मलकियत का विवरण
47खतौनी नं.किसी व्यक्ति/परिवार की समस्त भूमि जोत का विवरण हो
48पत्ती/ तरफ/ ठोला/ पानाजो गांव कुल, जाति, संप्रदाय, के आधार पर बस्सा  है
49मालक कब्जामालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
50मालक कामिलमालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
51शामलातसांझाी भूमि/ इकट्ठी  भूमि
52शामलात देहपुरे गांव की भूमि
53शामलात पानापाने की शामलात भूमि
54शामलात पत्तीपत्ती की शामलात भूमि
55शामलात ठौलाठोले की शामलात भूमि
56खसरा गिरदावरीखातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
57मिसल हकीयतबन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
58पैमाईश भूमि का नापना ।
59पैमाना पीतलनक्शा  बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
60म्सावीमोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
61फिल्ड बुकखेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
62तबादलाभूमि के बदले भूमि लेना ।
63गोशा  खेत का हिस्सा
64मालिक           भूमि का भू-स्वामी
65गजभूमि नापने का पैमाना ।
66अडडाजरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
67जरीबभूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
68गठठा57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
69क्रम66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
70गिरदावर(कानूनगो)पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
71गिरदावरीखेतों का फसलवार निरीक्षण ।
72दफतर कानूनगोतहसील कार्यालय का कानूनगो
73नायब दफतर कानूनगोसहायक दफतर कानूनगो
74सदर कानूनगोजिला कार्यालय का कानूनगो ।
75वासल वाकी नवीसराजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
76मुजारा/ काश्तकारभूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
77मौरूसी/ पैतृकस्थायी किरायेदार कृषक -बाप दादो के समय से चला आया हुआ 
78मौरूसीजो खेती करने और अन्य काम करने के लिए जमीन किराए पर लेती है
79मौरूसी बेदखललगान देने वाला कृषक
80गैर मौरूसीबेदखल होने योग्य कास्तकार
81दोहलीदारजिसने भूमि दान दी जावे ।
82मुस्तरीभूमि खरीदने वाला ।
83राहिनगिरवी देने वाला ।
84मुर्तहिनगिरवी लेने वाला ।
85देहिन्दादेने वाला ।
86बायाभूमि बेचने वाला ।
87गेरिन्दालेने वाला ।
88वाहिबउपहार देने वाला ।
89मौहबईलाउपहार लेने वाला ।
90बटाईपैदावार का भाग ।
91फकुल रहनगिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
92पिसर या वल्दपुत्र
93दुखतरसुपुत्री
94वालिदपिता
95वालदामाता
96बेवाविधवा
97वल्दीयतपिता का नाम
98हमशीराबहन
99हदसीमा
100हदूदसीमायें

Join The Discussion

Compare listings

Compare